कुर्ला पश्चिम मे क्राइम पॉइंट समाचार पत्र के कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह
Grand Inauguration Ceremony of Crime Point Newspaper Office in Kurla West
ब्युरोरिपोर्ट: अजय उपाध्याय
मुंबई : लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र क्राइम प़ाँइंट के कार्यालय का उद्धाटन कल दिनांक 12 नवम्बर 2024 मंगलवार सुबह 11:30 बजे आयोजित किया गया है।इस अवसर पर सभी शुभचिंतको पाठको और विज्ञापनदाताओ को समारोह मे आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम सरस्वती सदन पहिला महला रूम न.9 न्यू मिल रोड फ्रेंड्स कालोनी हलावपूल कुर्ला (प.)मे आयोजित किया गया है।क्राइम पॉईंट समाचार पत्र पिछले बीस वर्षो से प्रकाशित होने वाला एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है।इसके इस सफर को सफल बनाने मे पाठको व विज्ञापनदाताओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।इसलीए इस शुभ अवसर पर क्राइम पॉइंट की संपादकीय टीम ने सभी समर्थको से कार्यक्रम मे सम्मिलीत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।