ब्रेकिंग आजमगढ़:शीशम के पेड़ से युवक का गाड़ी के सीट बेल्ट से लटका मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम

Breaking Azamgarh: Dead body of youth found hanging from seat belt of car from rosewood tree, chaos among family members

मार्टीनगंज-आजमगढ:दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या चार निवासी ऋषिकेश उर्फ अतुल पुत्र राजेंद्र 24 वर्ष शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर को है l सोमवार को शाम को वह कार्ड बांट करके घर लौट रहा था कि वरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसका उसी के मोटरसाइकिल से बिजली के पोल से लड़कर एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसका उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।घर आकर के सो गया आज सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर निकट श्मशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी की एक लड़के का शव शीशम के पेड़ से लटकता हुआ दिख रहा है ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।।

Related Articles

Back to top button