आजमगढ़ मेंअज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप,नहीं हो पाई शिनाख्त,जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव के कुवर नदी शमशान घाट के पास शुक्रवार की शाम को एक युवती की लाश मिली।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पलिया गांव के पास कुवर नदी तट शमशान के पास लोगो ने एक लड़की का शव देखा,जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष रही होगी।ग्रामीणो ने जानकारी पुलिस को दी।कोतवाली निरीक्षक अनिल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।स्थानीय लोगों द्वारा घंटों शिनाख्त की कोशिश की गई,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक युवती का रंग सावला है।वह पीले रंग का पेटी कोट भूरे रंग का ब्रा और मोजा उसके नाखून मे लाल रंग लगा हुआ था।इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिनाख्त की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।