रेल पटरी पार करते समय अज्ञात वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत 

जीआरपी शव को शिनाख्त कराने में लगी रही लेकिन अभी तक नहीं मिली कोई सफलता 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। परसीपुर रेलवे स्टेशन के 300 मीटर दूर स्थित पश्चिम तरफ सिग्नल के अंदर मंगलवार को ट्रेन

की चपेट में आने से एक अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी भदोही की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

उक्त अज्ञात वृद्ध रेलवे पटरी को पार कर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रहे थे। इसी बीच दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली 22542 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध का पूरा शरीर क्षत विक्षिप्त हो गया। लोको पायलट ने ट्रेन को घटनास्थल के पास ही रोक दिया। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर ने रेलकर्मियों को भेजकर शव को पटरी के पास रखवा दिया। उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना की सूचना जीआरपी चौकी भदोही को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विनोद कुमार मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद वहां पर भीड़ लग गई। पुलिस ने मौजूद भीड़ से शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। जहां पर शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है।

Related Articles

Back to top button