न्यायालय में उपस्थित न होने वाले आरोपियों को कराए उपस्थित: एसपी 

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिंहित अभियोगों में कारवाई व नए अभियोगों के चिन्हीकरण तथा लंबित विवेचनाओं की स्थिति की उन्होंने की समीक्षा 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने एएसपी व समस्त सीओ, न्यायालयों में नियुक्त पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल के पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिंहित अभियोगों में कारवाई व नए अभियोगों के चिन्हीकरण तथा लंबित विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा कर उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसपी ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत जनपद स्तर पर चिंहित किए गए अभियोगों की न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को अल्पसमय में दंडित कराया जा रहा है। लेकिन विगत 3 माह के दौरान कृत कार्रवाई व नए अभियोगों के चिन्हीकरण तथा लंबित विवेचनाओं की स्थिति की

उनके द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि न्यायालय में सुनवाई के दौरान चल रहे जिन मुकदमों से संबंधित गवाह व आरोपी ससमय उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उन्हें जरिए जमानतदार समक्ष न्यायालय उपस्थित कराएं। न्यायालय द्वारा जारी किए गए प्रासेस व वसूली वारंट का शत-प्रतिशत तामीला सुनिश्चित कराए। एसपी ने पॉक्सो एक्ट, मिशन शक्ति से संबंधित चिंहित वादों व टारगेट के अंतर्गत चिंहित गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट व संज्ञेय अपराध आदि वादों में जल्द से जल्द प्रोसेस तामिला कराकर वादों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक वादों में न्यायालय द्वारा दोषी अभियुक्तों को दंडित कराया जा सकें।

Related Articles

Back to top button