मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल योजना का हुआ आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया में बाल कार्निवाल योजना के अंतर्गत नृत्य, गायन, और ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया उपस्थित रहे, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से महिला कल्याण विभाग से श्रीमती नीतू भारती, केंद्र प्रशासक, और श्रीमती मीनू जायसवाल, वन स्टॉप सेंटर की प्रतिनिधि के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।