भिवंडी पुलिस ने दो चाकी वाहन व हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Bhiwandi Police arrested a youth with a two-wheeler and weapons
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शांतिनगर रोजी होटल के पास खाली पड़े मैदान से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ के दौरान एक धार दार हथियार (छुरा) बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान मोटरसा इकिल समेत कुल २ लाख ५०० रूपये कीमत का माल जप्त किया है। आरोपी २७ वर्षिय आफिस इम्तियाज अन्सारी न्यु आजाद नगर- गायत्रीनगर का रहने वाला है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाई ११ नवम्बर शाम के समय लग-भग ८ बजे के आस – पास की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोजी होटल के पास खाली पड़ी जमीन पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है। और उसके पास एक अवैध हथियार भी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। और उसके पास से मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच ०४ -एच जी ६८६२ और धारदार (छूरा) बरामद किया। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ४, २५ और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा ३७ (१) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।