आजमगढ़:अधेड़ ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना कप्तानगंज के बनकट जगदीश ग्राम निवासी पचपन वर्षीय कर्म देव शर्मा पुत्र इंद्रजीत शर्मा ने खेत में बनी अपनी झोपड़ी में 12 नवम्बर की दोपहर को गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पास कुल 6 औलादें है जिसमें दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। चारों पुत्रियों व एक पुत्र की शादी हो चुकी है। जबकि एक पुत्र की शादी अभी नहीं हुई है जिसकी उम्र लगभग बीस वर्ष के आसपास है। मृतक की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है जो चनेचबेने बेचने का कार्य घटनास्थल के बगल में मौजूद शराब की दुकान के पास करता था। बताया गया है कि जिस समय वह खेत में स्थित अपनी मण्डयी में फांसी लगा रहा था उस समय उसके परिजन अपने खेत में धान की पिटाई कर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय उसका बड़ा बेटा संदीप आजमगढ़ शहर में में था जो किसी के यहां रोजी-रोटी के लिए काम करता है। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद उर्फ ढुक्कू के साथ गांव व आसपास के ग्रामीण पहुंच गये। इसी बीच न ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना थाने पर दे दी जिसपर थाना प्रभारी कप्तानगंज अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

संवाददाता दीपक भारती

Related Articles

Back to top button