Azamgarh :रोजगार मेले में आज 598 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
रोजगार मेले में आज 598 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में आज वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें डिक्सन टेक्नालाजी प्रा० लि०, आशा इण्टरप्राईजेज, गुडविल इण्डिया मैनेजमेण्ट ग्रुप आफ कम्पनीज प्रा०लि०, जीनीयस इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स लि०, श्री गणेश कन्शलटेन्ट एण्ड मैनपावर सर्विसेज, एवं एस०आइ०एस सिक्योरिटीज द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 1170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनियों द्वारा 598 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
आज के आयोजन में सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० अरूण कुमार, कार्यदेशक रवीन्द्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अवधेश कुमार, अनुदेशक एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी फतेह बहादुर वर्मा, शैलेश कुमार यादव, सुशील कुमार राय, राजनरायन सिंह, श्याम सुन्दर चौहान एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।