पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति पर वार करने का एक आरोपी गिरफतार 

हमले में प्रयुक्त पेचकस नुमा नुकीले लोहे की छड़ को भी पुलिस ने किया उसके पास से बरामद 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने के एक आरोपी को गिरफतार कर लिया। हमले में प्रयुक्त पेचकस नुमा नुकीले लोहे के छड़ को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

उक्त कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती मर्यादपट्टी मोहल्ले में 13 नवंबर की सायं पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों आकिब, साजिद व छोटू पुत्र अब्बास निवासीगण मर्यादपट्टी द्वारा अपने पड़ोसी नुरुलेन आलम (50 वर्ष) को लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर घायल कर दिया गया था। जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घायल के पुत्र तबरेज आलम से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपियों उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा-109, 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आज

स्थानीय पुलिस ने लोहे के नुकीले छड़ से हमलाकर घायल करने की घटना में शामिल आरोपी छोटू पुत्र अब्बास को परसीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

जिसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त पेचकस नुमा लोहे का नुकीला छड़ बरामद कर लिया गया। जिसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। शेष दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button