आजमगढ़ में नानी के घर आए युवक का शव बिजली के खंभे से लटका मिला,प्रेम प्रपंच में हत्या की आशंका
Azamgarh:लड़की से मिलने गये प्रेमी युवक का खंभे में लटका मिला शव ,रौनापार थाना क्षेत्र के बघावर गांव के दलित बस्ती के पास बिजली के खंभे में लटका मिला युवक ,बिलरियागंज थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी अभिषेक पुत्र जगधारी 27 वर्ष अपने ननिहाल भोला राम के यहां रात में आया था। मृतक का भाई आरोप लगा रहा है,आशंका है कि इसी गांव के एक लड़की से इसका चक्कर था ,उसी में हत्या कर बिजली के पोल से टांग दिया गया है । पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उतरवा कर थाने ले गई।मृतक इंटर की पढ़ाई कर घर पर ही रहता था यह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।बघावर गांव की दलित बस्ती का ही एक लड़की चांदनी से प्यार करता था।मृतक का भाई प्रशांत ने बताया कि अक्सर फोन पर बात करता था।मना भी किया गया । लड़की कह रही है कि शादी से हमने मना कर दिया था। लड़की शव के साथ लिपटकर रो रही थी।ग्रामीणों की माने तो बिजली के पोल पर करीब 10 से 15 फुट उपर गमछे के सहारे लटका हुआ था। उसके शरीर पर कहीं अन्य कोई चोट नहीं दिख रही है ।यह लड़की के शादी से मना करने पर पोल से लटक कर आत्महत्या कर ली होगी।थानाध्यक्ष रौनापार कौशल कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को थाने ले जाया गया और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।