घोसी ब्लॉक के प्रवीण कुमार राजभर आगरा में सरकार द्वारा आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में घोसी से प्रतिभाग करेगे।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ। भारत सरकार द्वारा आगरा में 19 नवम्बर दिन मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय पंचायत कार्यशाला में मऊ जनपद के पांच ग्राम प्रधान प्रतिभाग करेंगे।यह जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान संघ घोसी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार राजभर ने बताया कि रतनपुरा ब्लाक के ग्राम प्रधान रामशरीख भारद्वाज,घोसीi ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ़ बबलू राजभर ,कोपागंज ब्लाक के घनश्याम राजभर ,रतनपुरा ब्लॉक से रामसरीख राजभर,सुभाष राजभर एवं कौशिकांत शामिल होंगे।इस आगरा में आगरा ताज होटल में आयोजित कार्यशाला को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सम्बोधित करेंगे।