Azamgarh news:प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर शासकीय धन के गबन का मुकदमा दर्ज
आजमगढ़:पवई विकास खंड की ग्राम सभा रज्जाकपुर के प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के साथ ही साथ शासकीय धन के गबन की मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।खंड विकास अधिकारी पवई विनोद कुमार बिंद द्वारा दी गई तहरीर पर तीन दिन बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से क्षेत्र में खलबली मच गई है।दिसंबर 2022में ग्राम सभा रज्जाक पुर निवासी प्रदीप यादव द्वारा आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ को यह शिकायती पत्र दिया गया था कि प्रधान शीला देवी द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी लालजीत और तकनीकी सहायक भोलाराम की मिलीभगत से बुद्धू के नलकूप से निजामपुर गांव की सरहद तक 125मीटर तटबंध का कार्य मनरेगा मजदूरों से न करा कर जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया है।आयुक्त ग्राम विकास के आदेश के तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ़ और सहायक अभियंता डीआरडीए की संयुक्त जांच में यह आरोप सही पाया गया।आरोप सही पाए जाने के उपरांत खंड विकास अधिकारी पवई विनोद कुमार बिंद द्वारा प्रधान सिक्रेटरी के साथ ही साथ तकनीकी सहायक पर मनरेगा योजना में अनियमितता और शासकीय धन के गबन के संबंध में तीन दिन पहले पवई पुलिस को तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है ।प्रधानों ने बीडीओ पर दबाव बनाने हेतु दिया था धरना।पवई (आजमगढ़)खंड विकास अधिकारी पवई विनोद कुमार बिंद द्वारा मुकदमा दर्ज करने की पुलिस को दी गई तहरीर की सूचना मिलते ही प्रधान संघ दो दिन तक ब्लाक मुख्यालय पर धरनारत रत रहा और शिकायती पत्र वापस लेने की मांग कर रहा था।इनके साथ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के साथ ही साथ रोजगार सेवकों का संगठन भी शामिल रहा।लेकिन इनका धरना काम नही आया आखिर कार मुकदमा दर्ज ही हो गया।