युवक कांग्रेसियो ने गढ़ा और अधारताल में नकली दवाई कंपनी के विरुद्ध एसपी को सौपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग

A memorandum was handed over to the SP at 2 pm on Monday to take strict action against the drug company operating illegally in Gadha and Adhartal by the office bearers and workers of Youth Congress in Jabalpur Superintendent of Police office. Counterfeit pharmaceutical companies are operating in Adhartal including Divya Electrohomeopathy in Gadha and Vita EH Pharma in Adhartal. License is obtained from AYUSH department. Those who are playing with life. That youth Congress has demanded action.

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में युवक कांग्रेसियो के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध रूप से गढ़ा और अधारताल में संचालित हो रही दवा कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने सोमवार की दोपहर 2 बजे एसपी को ज्ञापन सौपा।जहा युवक काँग्रेसियो ने बताया की गढ़ा और अधारताल में नकली दवा कंपनी संचालित हो रही है जिसमे गढ़ा में दिव्या इलक्टोहोम्योपैथी और अधारताल में विटा ईएच फार्मा है।जिन्हें स्वास्थ्य विभाग न आयुष विभाग से लाइसेंस प्राप्त है।जो लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।वही युवक काँग्रेसियो ने कार्रवाई की मांग की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button