कॉलेज में दी गई छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी
Bhadohi In view of traffic awareness month November-2024, under the direction of SP Dr. Meenakshi Katyayan, an awareness program was organized at District Panchayat Balika Inter College by the police team under the leadership of traffic incharge on Monday. Traffic rules for students and teachers everywhere Information provided. Meanwhile folk singer Rajesh Pardesi made an appeal to follow traffic rules through his songs. Every day the traffic police team and the district police are visiting various intersections and intersections to make the drivers aware of the traffic rules. The vehicle drivers are being made aware for 100% compliance of the rules by giving information regarding the traffic rules. Retroreflectors are being installed on vehicles and pamphlets are being distributed. Also taking action against drivers who do not follow traffic rules, travel without helmet on two wheeler and without seat belt on four wheeler, unauthorized use of caste indicator, religion indicator and Other offensive comments on vehicles, drivers using modified silencers, dangerous manners, speeding drivers, driving by minors, racing and stunt biker cars Driver's challan and three-passenger two-wheeler and drink-and-driving vehicle drivers. Today a total of 760 vehicles were invoiced as per the rules.
यातायात जागरूकता माह नवंबर के दृष्टिगत वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए चलाया जा रहा यातायात पुलिस द्वारा जागरूक कार्यक्रम
भदोही। यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में सोमवार को यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर छात्राओं व गुरुजनों को यातायात नियमों की
जानकारी दी गई।
इस दौरान लोक गायक राजेश परदेसी द्वारा अपने गीतों के माध्यम से यातायात नियमों के पालन के लिए अपील की गई। प्रतिदिन यातायात पुलिस टीम व जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों व तिराहों पर भ्रमण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया जा रहा और पंपलेट बांटे जा रहे हैं। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट पहने यात्रा करने, वाहनों के नंबर प्लेटों पर अनाधिकृत रूप से जाति सूचक, धर्म सूचक व अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी लिखें वाहनों, मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों, खतरनाक तरीके, तेज रफ्तार से वाहन चलाना वाले वाहन चालकों, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, रेसिंग एवं स्टंट बाईकर कार चालकों का चालान व तीन सवारी वाले दोपहिया वाहन तथा ड्रिंक एंड ड्राइविंग वाले वाहन चालकों की जा रही। आज कुल-760 वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया।