करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने किया विशाल सिंह के हत्यारे को गिरफ्तार

Deoria. Vineet Singh, son of Vishal Singh, resident of Holi Ballia village of the district, was killed by criminals on November 16 last. Meanwhile, the administration was active, National President of Karni Seva Veer Pratap Singh Veeru warned the administration that if 48 hours If the culprit is not arrested, then we will besiege Pune. Here, the police station in-charge of Ikauna police station was brought to the line regarding this incident and in his place, Prabhat Kumar Rai was charged. Police showing their activeness in the incident, the main accused in the murder of Vishal Singh, Mohammad Raja Khan, son of Idrish Ali, resident of Ghosi East Police Station, Shahganj District, Gorakhpur, suddenly noticed the police and became active to catch the culprit, in which during the encounter The criminal was shot in the leg and the criminal was arrested. During the interrogation, the criminal told that he had an old grudge against the deceased. Together with my companions, I killed Vishal Singh. taken

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया। जनपद के होली बलिया गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह की हत्या पिछले 16 नवंबर को अपराधियों द्वारा कर दी गई थी इसको लेकर प्रशासन सक्रिय था इसी बीच करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पुणे हम लोग घेराव करेंगे इधर इकौना थाना के थाना प्रभारी को इस घटना को लेकर लाइन हाजिर कर दिया गया उनके स्थान पर प्रभात कुमार राय को चार्ज दिया गया । युक्त घटना में पुलिस अपनी सक्रियता दिखाते हुए विशाल सिंह के हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद राजा खान पुत्र इदरीश अली निवासी घोसी पूर्व थाना शाहगंज जिला गोरखपुर को तलाशी रही थी कि अचानक पुलिस की निगाह पडते ही अपराधी को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई जिसमें मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में अपराधी ने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश थी अपने साथियों के साथ मिलकर मैंने विशाल सिंह की हत्या कर दी गिरफ्तार पुलिस टीम के द्वारा कत्ल में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया ।

Related Articles

Back to top button