घोसी नगर मेंजिला शिक्षक कांग्रेस ने स्व इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
Ghosi.Mau.A seminar was organized under the chairmanship of Uttar Pradesh Teachers Congress President Ajay Kumar Singh on the occasion of the birth anniversary of Iron Lady Indira Gandhi and foundation day of Mau District by the Mainzilla Teachers Congress-Mau at Narokhar Pokhara, Ghosi Nagar. It was done on Tuesday. State President Ajay Kumar Singh along with all the teacher leaders met the first woman Prime Minister of India. Shraddha Suman was offered by garlanding the portrait of Indira Gandhi. District Teachers Congress Committee President Manoj Singh welcomed all the teacher leaders by presenting them with robes and garlands. Chief guest of the program Alok Prasad, Vice President of Uttar Pradesh Congress Committee said that Indira Gandhi sacrificed her life for the unity and integrity of the country. She took many important decisions in the interest of the country. The main speaker Dr. Satosh Kumar Singh said That Indira Gandhi worked to make the country self-reliant by initiating economic revolution, green revolution and examining Pokharan. Provide support in making the country prosperous and strong. Uttar Pradesh Teachers Congress Committee Vice President Dr. Pramod Kumar Singh said that Indira Gandhi's quick decision-making ability and extraordinary work style forced people to call her the Iron Lady. Keep your thoughts. The program was conducted by Chandu Bhai and vote of thanks was given by Manoj Singh. On this occasion former District President Avnish Kumar Singh, Shyamsunder Yadav, District President of Youth Congress Gaurav Rai, Fakhre Alam, Dr. Ram Shiromani, Vineet, Dr. Dhananjay Sharma, Upendra Rai, Brikesh Hundreds of people including Adi were present.
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसी नगर के नरोखर पोखरा स्थित सभागार मेंजिला शिक्षक कांग्रेस-मऊ द्वारा आयरन लेडी इन्दिरा गांधी जी के जन्मदिवस एवं मऊ जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया।प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक नेताओं ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिला शिक्षक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी शिक्षक नेताओं को अंगवस्त्रम प्रदान कर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।उन्होंने देश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।मुख्य वक्ता डॉ.सतोष कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने आर्थिक क्रांति,हरित क्रांति का सूत्रपात व पोखरण परीक्षण कर देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया।जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने लोगों से अपील की कि इंदिरा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश शिक्षक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता एवं विलक्षण कार्यशैली ने लोगों को उन्हें आयरन लेडी कहने के लिए मजबूर किया।पूर्व विधायक अमरेशचंद पाण्डेय,अरविंद मूर्ति,मन्नान खाँ ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन चंदू भाई ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह,श्यामसुंदर यादव ,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव राय,फखरे आलम,डॉ रामशिरोमणि,विनीत,डॉ.धनञ्जय शर्मा,उपेन्द्र राय,बृकेश आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।