Azamgarh news:गैंगेस्टर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़ के कंधरापुर थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर में लगातार फरार चल रहे गैंगेस्टर पंकज राय को गिरफ्तार किया गया है, कंधरापुर थाने की पुलिस को इस बात की सूचना मिली की आरोपी भागने के प्रयास में था। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गैंग बनाकर इस गैंग में संतोष पाल, अंबुज राय उर्फ डोली, पंकज राय, बंटू सिंह उर्फ ओमप्रकाश के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाया है। गैंग लीडर अपने सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।