खींवसर में जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा, बीजेपी चार से पांच सीटें जीतेगी: ज्योति मिर्धा

Nagaur: Counting of votes for the by-elections to seven assembly seats in Rajasthan is underway. Rashtriya Loktantrik Party (RLP) chief Hanuman Beniwal has suffered a big blow in Khinsar. His wife Kanika Beniwal has fallen behind in the counting of the final round. The victory of Revantram Danga of Bharatiya Janata Party (BJP) in Khinsar is almost certain. Meanwhile, BJP leader Jyoti Mirdha while talking to the media said that the margin of victory in Khinsar will be very wide. BJP is keeping a good lead. In the area where we thought that we might be weak here, our result is more than expected. Revantram Danga will register a big victory here. In response to another question, he said that the stronghold of the National Democratic Party in Khinsar will be destroyed and the BJP is moving forward to ensure its victory. The results are more than expected. He said in response to a question that the Bharatiya Janata Party has a good lead in four of the seven seats in Rajasthan. We expect BJP to win four to five seats. However, everything will be clear in a little while. Let us know that the voting was held on November 13 in Rajasthan's Jhunjhunu, Khinsar, Chaurasi, Deoli-Uniyara, Salumbar, Dausa and Ramgarh assembly seats. The counting of votes for the by-elections on seven assembly seats is going on from eight o'clock in the morning. It will be clear soon which candidate will be crowned MLA. The most interest is in the results of four assembly seats Jhunjhunu, Dausa, Khinsar and Deoli Uniyara. This election has also become a question of credibility for the candidates contesting from these seats along with their close veteran leaders.

नागौर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है। उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल अंतिम दौर की काउंटिंग में पिछड़ गई हैं। खींवसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रेवंतराम डांगा की जीत लगभग तय है।इस बीच भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खींवसर में जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा। भाजपा अच्छी लीड बनाकर रख रही है। जिस इलाके में हम सोच रहे थे कि हम यहां कमजोर रह सकते हैं, वहां पर भी हमारा रिजल्ट उम्मीद से ज्यादा है। रेवंतराम डांगा यहां बड़ी जीत दर्ज करेंगे।एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गढ़ ध्वस्त होगा और भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ रही है। उम्मीद से भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान की सात में से चार या पांच सीटों भारतीय जनता पार्टी की अच्छी लीड है। हमें उम्मीद है कि भाजपा चार से पांच सीटें जीतेगी। हालांकि, थोड़ी देर में सब साफ हो जाएगा।बता दें कि राजस्थान की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा।सबसे ज्यादा दिलचस्पी चार विधानसभा सीट झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली उनियारा के नतीजों पर है। इन सीटों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके करीबी दिग्गज नेताओं के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button