नोएडा मेट्रो पार्किंग में शुरू होंगे ईवी स्टेशन, खोले जाएंगे टेंडर, कम होगा कार्बन उत्सर्जन
Noida: Preparations are underway to start parking at 16 stations of the Noida-Grano metro line. A company will be selected for this soon. Apart from this, charging stations for electric vehicles will be built in all these parking lots. Each parking lot will have three sets of EV charging stations. This will not cause any problem to the drivers coming here. NMRC Executive Director Mahendra Prasad said that this is being done to promote electric vehicles. Actually, the authority's plan is to reduce the amount of carbon emissions in the city. For this, Noida Metro along with Noida Authority is also going to install EVs in the parking lot. This will reduce carbon emissions by 4.04 tonnes per e-car per year. Commuters will be benefited by installing EV charging stations in the parking lot. They will be able to park the car here and charge it. You can complete your journey with Metro. NMRC officials said that this parking space is available at 16 out of 21 stations. Baqi 5 par jaga nahi hai. In this case, tenders were issued for parking at 16 stations. Last date to apply was 25 November. In this case, tenders will be opened in one or two days. After which the company will be selected. Officials said that parking is still going on at three-four stations including Pari Chowk, Sector-51, and 16th Main. The agreements of the agencies that were operating these parking lots have expired. In this case, parking will be started afresh in these places too. Officials said that about 54 thousand people are traveling on this line daily. In view of the increasing ridership, there is a need for parking at the stations. Most of the parking spaces are full at Sector-51 station. Actually the level of pollution in Noida is continuously increasing. In such a way, efforts are being made to promote electric vehicles. There will be provision of EVs in 16 parking lots. Here people can park their vehicles and charge them. A separate company will be selected for charging. Payment will be made per unit for charging. If you talk about NMRC Metro, the number of passengers is constantly increasing. According to the figures for 2024-25, the rider ship has increased to 54,276. While in 2023-24 47,000, 36000 in 2022-23 and 15000 in 2021-22 rider ship.
नोएडा: नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन के 16 स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके अलावा इन सभी पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक पार्किंग में तीन सेट ईवी चार्जिंग स्टेशन होंगे। इससे यहां आने वाले वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी। एनएमआरसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
दरअसल प्राधिकरण का प्लान है शहर में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा को कम किया जाए। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ नोएडा मेट्रो भी पार्किंग में ईवी लगाने जा रहा है। जिससे सालाना प्रति ई कार 4.04 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। पार्किंग में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगने से मुसाफिरों को फायदा होगा। वे यहां कार पार्क करके चार्जिंग करवा सकेंगे। साथ ही मेट्रो से सफर को पूरा कर सकते हैं।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 21 में से 16 स्टेशन पर ही पार्किंग की जगह उपलब्ध है। बाकी 5 पर जगह नहीं है। ऐसे में 16 स्टेशन पर पार्किंग के लिए टेंडर जारी कर दिया गया थ। 25 नवंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। ऐसे में एक या दो दिन में टेंडर खोले जाएंगे। जिसके बाद कंपनी का चयन किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि 16 में से सेक्टर-51, परी चौक समेत तीन-चार स्टेशन पर ही अभी पार्किंग चल रही हैं। जो एजेंसियां इन पार्किंग को संचालित कर रही थीं, उनके एग्रीमेंट का समय पूरा हो गया है। ऐसे में इन जगह भी नए सिरे से पार्किंग शुरू की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर रोजाना करीब 54 हजार लोग सफर कर रहे हैं। बढ़ती सवारियों को देखते हुए स्टेशनों पर पार्किंग की जरूरत पड़ने लगी है। सबसे ज्यादा पार्किंग सेक्टर-51 स्टेशन पर फुल रहती है।
दरअसल नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर 16 पार्किंग में ईवी की व्यवस्था होगी। यहां लोग अपने व्हीकल लाकर खड़े करके चार्ज कर सकते है। चार्जिंग के लिए अलग कंपनी का चयन किया जाएगा। चार्जिंग के लिए प्रतियूनिट के हिसाब से पेमेंट करना होगा।
एनएमआरसी मेट्रो की अगर बात करें तो लगातार इसमें मुसाफिरों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक राइडर शिप 54,276 हो गई है। जबकि 2023- 24 में 47,000, 2022-23 में 36000 और 2021-22 में राइडर शिप सिर्फ 15000 थी।