हर किसान का धान समय पर और बिना किसी परेशानी के खरीदा जाएगा । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
विनय मिश्र, जिला संवाददाता। देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि यदि आप सरकारी
धान क्रय केंद्र में अपने धान के विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना कर रहे हैं, तो कृपया जनपदीय धान क्रय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 9415387261 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच संपर्क करें।
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि हर किसान का धान समय पर और बिना किसी परेशानी के खरीदा जाए।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के भीतर खतौनी सत्यापन का कार्य पूर्ण करें, ताकि धान क्रय प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
जनपद में धान खरीद जोरों पर है। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि धान विक्रय के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और समय पर अपने धान का विक्रय सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन, देवरिया हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर है।