जनपद में नैट परीक्षा में बच्चों ने दिखाया खूब दमखम
परीक्षा के मद्देनजर विद्यालयों में पहुंचती रही अधिकारियों की गाड़ियां
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। उत्तर प्रदेश परियोजना द्वारा नैट परीक्षा- 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें भदोही के समस्त ब्लॉकों में कक्षा एक से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रहीं। शुक्रवार नैट परीक्षा के तहत प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों से कक्षा एक से 3 तक के 51978 बच्चों के सापेक्ष 51142 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए।
इस दौरान कक्षा एक से 3 के 51978 बच्चों के सापेक्ष 51142 बच्चे (98.39 प्रतिशत ) द्वारा भाषा और गणित विषय की परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।
डीएम के निर्देश पर सचल दल प्रत्येक विद्यालयों का भ्रमण करते हुए परीक्षा की शुचिता को बनाए रखा।
कंट्रोल रूम से वीडियो कॉल कर विद्यालयों की स्तिथि का अवलोकन भी किया गया। टीम एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर परीक्षा केंद्रों से संपर्क करते हुए परीक्षा में आ रही तकनीकी सहयोग को दिया जाता रहा। यह परीक्षा ओएमआर सीट पर हुई। जिसको तत्काल परख एप की सहायता से स्कैन कर पोर्टल पर भेजते हुए ओएमआर सीट को बीआरसी पर जमा कर दिया गया। डीएम, सीडीओ ने इतने वृहद परीक्षा को अधिकतम उपस्थिति के साथ संपन्न कराया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह स्वयं परीक्षा की निगरानी करते रहे। एसआरजी टीम रत्नेश कुमार पांडेय व विनय शंकर पांडेय, धीरज सिंह तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए परीक्षा के दौरान विद्यालयों के संपर्क में बने रहें। पोर्टल पर अपलोड करने में सहयोगी रहें।
बीईओ जिला समन्वयकों द्वारा डेटा को त्रुटिरहित संकलित किया गया जिसके फलस्वरूप समय से परीक्षा सम्पन्न हुई व सही डेटा परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया जा सका।