आज़मगढ़ में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Azamgarh. A farmer ploughing his field in Nevli village of Kaptanganj police station area of the district was shot dead. On receiving the information, the police reached the spot, took the body in custody and sent it for postmortem. According to the information received, Sunil Rai, 50 years old, a resident of Devhata village, used to do farming at home. He also had a tractor, with which he used to take care of his family by ploughing other's fields. On Friday evening at around six o'clock, he was ploughing the field in Nevli village of Kaptanganj police station area. Then an unknown person shot him. After getting shot in the chest, he fell down from the tractor. Half of his face was also cut off due to coming under the grip of the tractor's plough. On receiving the information, the police reached the spot, took the body in custody and sent it for postmortem. SP Rural Chirag Jain said that as soon as the incident was known, the police reached the spot. The body has been sent for postmortem. Till now, no complaint has been received from the family. They say that he had no enmity with anyone. The family is being talked to. Further action will be taken after taking a written complaint from him.
आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार देवहटा गांव निवासी सुनील राय 50 वर्ष घर पर खेतीबारी करते थे। उन्होंने एक ट्रैक्टर भी लिया था, जिससे वह दुसरे के खेतों की जोताई कर अपने परिवार की देखभाल करते थे। शुक्रवार शाम लगभग छह बजे वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीने में लगने के बाद वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। ट्रैक्टर के हल की चपेट में आने से उनके चेहरे का आधा हिस्सा भी कटा गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। उनका कहना है कि उनकी किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिजनों से बात की जा रही है। उनसे तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता दीपक भारती