बांग्लादेश विदेश मंत्रीमंडल ने कोलकाता में बांग्लादेशी ध्वज जलाने का दावा किया

Bangladesh Foreign Ministry claims burning of Bangladeshi flag in Kolkata

नई दिल्ली: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव करने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हिंदू संगठनों की झड़प स्थानीय पुलिस से हो गई। इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय की ओर इस पत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश का झंडा जलाने का भी दावा किया गया है। हालांकि बांग्लादेश सरकार के इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

इस पत्र में बांग्लादेश विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है, “बांग्लादेश सरकार ने गुरुवार की दोपहर कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन के बाहर बोंगियो हिंदू जागरण नामक कोलकाता के एक हिंदू संगठन द्वारा आयोजित हिंसक विरोध प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह द्वारा आयोजित रैली और प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन की सीमा तक पहुंच गए। उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को आग लगा दी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार का पुतला जलाया। हालांकि, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में लग रही है। लेकिन, बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन के सभी सदस्यों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।”

 

इस पत्र में आगे कहा गया है, “बांग्लादेश सरकार बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और माननीय मुख्य सलाहकार का पुतला जलाने के निंदनीय कृत्य की कड़ी निंदा करती है। बांग्लादेश सरकार भारत सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने का आह्वान करती है। बांग्लादेश सरकार किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि की निंदा करती है तथा भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह कोलकाता स्थित बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन तथा भारत में बांग्लादेश के अन्य राजनयिक मिशनों, साथ ही उसके राजनयिकों तथा गैर-राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”

 

बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा को लेकर भारत में लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देर रात हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई, जब संगठन के लोग बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मार्च कर रहे थे। कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव करने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हिंदू संगठनों को रोकने की कोशिश की इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में हिंदू सगठनों के भी कई कार्यकर्ता घायल हुए। लेकिन, कहीं भी बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को जलाने जैसी घटना की बात नहीं कही गई है। जिसका दावा पत्र में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया है,

 

Related Articles

Back to top button