जनमानस के कार्यों को सही समय में पूर्ण करें सभी अधिकारी: प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने औराई तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम तहसील सभागार औराई में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान मंत्री ने पिछली बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का फीडबैक जनप्रतिनिधियों से लिया। जिस पर अपेक्षित सुधार के साथ संतोषजनक व्यक्त किया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बिजली बिल बढ़ाकर व मनमाने ढंग से भेजने की शिकायत की गई। जिस पर मंत्री ने कहा कि इसमें सुधार लाएं नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। गरीबों का सिर्फ बकाया वसूलने के लिए लाइट न काटा जाए। खेती सिंचाई के समय पर्याप्त लाइट रहनी चाहिए। मंत्री ने बताया कि निजी नलकूप कृषकों के लिए लागू मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के अंतर्गत एक अप्रैल 2023 से पूर्व के बकायों के भुगतान में संपूर्ण धनराशि जमा करने अथवा प्रथम किस्त के भुगतान के पंजीकरण की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 31 जनवरी 2025 कर दिया गया है। डीएम ने मंत्री को अवगत कराया कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर ई श्रेणी में आने वाली परियोजनाएं-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डाईलिसिस कार्यक्रम (डाईलिसिस पोर्टल बंद होने के कारण), फैमिली आईडी (वर्तमान में प्रदेश में तीसरी रैंक), डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज (बैंको का कॉआरपरेशन बढ़ाया गया) है। जिनमें अपेक्षित सुधार के साथ श्रेणी प्रदर्शन बढ़ा है। प्राथमिक शिक्षा विभाग एमडीएम (मध्यान भोजन कार्यक्रम) व छात्रों की डिजिटल उपस्थिति व फोटो अपलोडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। निपुण लक्ष्य आकलन में प्रभावी क्रियान्वयन के साथ नैट परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सफलतापूर्वक संपादित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्ञानपुर व घोसिया के विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। आपका सहयोग अपेक्षित है। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के लिए एक स्थायी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की गई। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री गेहूं की बुवाई के समय बीज व खाद्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहनी चाहिए। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि बीज की एक्स्ट्रा डिमांड की गई है। पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान गड्ढा मुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए सड़कों के नवीनीकरण विशेष मरम्मत कार्य, कार्ययोजना के जनप्रतिनिधिओं से अप्रूव्ड कराकर अविलंब निर्माण कार्य को क्रियान्वित करने पर बल दिया। डेंगू के संदर्भ में सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू बचाव पर प्रभावी कार्य किए गए है। विधायक विपुल दुबे व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र की मांग पर मंत्री ने जनपद में पांच नए साधन सहकारी समिति, बी पैक्स-ज्ञानपुर, मऊरामशाला, नागमलपुर, चकवा, अभोली में खोलने की सहमती दी। जिस पर डीएम ने तुरंत डिप्टी आरएमओ का क्रियान्वित करने के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एसी विद्युत राधेश्याम, सभी निकायों के अध्यक्ष, ईओ व विद्युत विभाग के एक्सईएन सहित अन्य विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button