इजा.प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ने नायब तहसीलदार रामपुर से किया औपचारिक भेंट
आजमगढ़ -आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय एवं जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय ने आजमगढ़ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रहे शिवप्रकाश सरोज वर्तमान समय में नायब तहसीलदार के रूप में रामपुर में कार्यरत शिवप्रकाश सरोज से औपचारिक भेंट किया। इस अवसर पर प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री सरोज साहित्यकारों पत्रकारों का बराबर सम्मान करते थे , तथा आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करते थे और रचनात्मक कार्यों में इनकी विशेष अभिरुचि रहती थी। मुलाकात के दौरान नायब तहसीलदार शिवप्रकाश सरोज ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। आप लोगों के द्वारा लिखे गए खबरों के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित तथा पीड़ित लोगों की जानकारी मिलती है, जिससे उन्हें न्याय मिलता है।