आजमगढ़ में हादसा:अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक,दो युवकों की मौत

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव के पास सोमवार की रात सड़क में हुए गड्ढे से अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जीयनपुर के साल्हेपुर गांव निवासी शार्दुल विक्रम सिंह (23) सोमवार की रात बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वह जीयनपुर-घोसी मार्ग पर भटौली गांव के पास ही पहुंचा था कि सड़क पर गड्ढे में फंसकर बाइक पलट गई। इस हादसे में शार्दुल के सिर में गंभीर चोट आई।राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले गए।जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के दो भाई व दो बहन बताए गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Back to top button