उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर आजमगढ़ से हुआ गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में सनसनीखेज विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल व उसके गनर की गोली मारकर हत्या की वारदात मे मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर भी शामिल था। आजमगढ़ में जहानागंज थाना की पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है।वह पहले से गैंगस्टर का अभियुक्त है। जिला बदर घोषित होने के बाद भी वह अपने गांव में रह रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में माफिया मुख्तार के बेहद करीबी शार्प शूटर श्याम बाबू पासी का नाम सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बुलंदशहर कारागार में निरुद्ध कुख्यात अपराधी श्याम बाबू पासी पर उमेश पाल हत्याकांड में शूटर मुहैया कराने की खबर मिली थी।एसटीएफ को मिले बड़े इनपुट के बाद माफिया मुख्तार के करीबी हरिकेश यादव को पुलिस ने उठाया है। माफिया मुख्तार का करीबी व श्यामबाबू पासी का गुर्गा हरिकेश यादव जहानागंज थाना क्षेत्र के मोहासिम गांव का निवासी है।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराधी व माफिया गैंग व पांच साल में प्रकाश में आए शूटरों के विरुद्ध गिरफ्तारी, दबिश व सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने मंगलवार को जिला बदर व हिस्ट्रीशीटर हरिकेश यादव को गिरफ्तार किया।वह मुख्तार गैंग से जुड़ा है। 2014 में तरवा थाना क्षेत्र मे मुख्तार अंसारी गैंग से मिलकर एक हत्या की घटना को अंजाम दिया था। 2020 में उस पर गैंगस्टर लगा था। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई अन्य थानों में भी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,

Related Articles

Back to top button