बांग्लादेश जाकर हिंदुओं की रक्षा करना चाहता हूं :तौकीर राजा

I want to go to Bangladesh and protect Hindus: Tauqeer Raza

Ajmer:Ittehad-e-Millat Parishad (IMC) founder Maulana Tauqeer Raza Khan reached Ajmer on Wednesday after the Ajmer Dargah controversy. He condemned the atrocities being committed against Hindus in Bangladesh. He said that Hindus are being specifically targeted, their temples are being attacked, so I demand from the government that I should be allowed to go to Bangladesh. I want to go there with my team and work for the safety of the minorities there. Maulana Tauqeer Raza Khan told the media, “The situation in Bangladesh is very worrying. According to the information I have received, there has been a coup there. The Indian media is presenting it in such a way that there is racial discrimination against Hindus there and if this is happening because of religion, then it is very wrong. We strongly condemn this. Chishti Sahab and others will also condemn it. If temples are being attacked there, then we oppose it. We want that no one should be discriminated against because of religion in Bangladesh.” He further said, “Hindus are being specifically targeted, their temples are being attacked, so I demand from the government that I should be allowed to go to Bangladesh. I want to go there with my team and work for the safety of the minorities there. The government there should take concrete steps to protect the minorities in their country.” On the Ajmer Dargah controversy, he said, “The simple thing is that if you dig, something will come out, and if you dig deeper, more things may come out. If you keep digging, you may find dinosaur eggs or dinosaur remains. Now the question is what benefit or loss is the country getting from this digging. The real purpose should not be to find an old temple, rather their real purpose is to create their own identity.”,अजमेर: इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद (आईएमसी) के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा खान अजमेर दरगाह विवाद के बाद बुधवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है, उनके मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि मुझे बांग्लादेश जाने की इजाजत दी जाए। मैं अपनी टीम के साथ वहां जाना चाहता हूं और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहता हूं।मौलाना तौकीर रजा खान ने मिडिया से कहा, “बांग्लादेश में जो हालात हैं, वह बहुत चिंताजनक हैं। मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वहां तख्तापलट हुआ है। भारतीय मीडिया इसे इस तरह पेश कर रहा है कि वहां हिंदुओं के खिलाफ जातीय भेदभाव हो रहा है और अगर ऐसा धर्म की वजह से हो रहा है, तो यह बहुत गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। चिश्ती साहब और अन्य लोग भी इसकी निंदा करेंगे। अगर वहां मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तो हम इसका विरोध करते हैं। हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में धर्म की वजह से किसी के साथ भेदभाव न हो।”,उन्होंने आगे कहा, “हिंदुओं को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है, उनके मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि मुझे बांग्लादेश जाने की इजाजत दी जाए। मैं अपनी टीम के साथ वहां जाना चाहता हूं और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहता हूं। वहां की सरकार को चाहिए कि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों की हिफाजत के लिए ठोस कदम उठाए।”,अजमेर दरगाह विवाद पर उन्होंने कहा, “सीधी बात यह है कि अगर आप खुदाई करेंगे तो कुछ न कुछ तो निकलेगा ही, और अगर आप और गहरे खुदेंगे तो और भी चीजें सामने आ सकती हैं। अगर आप खुदाई करते रहेंगे, तो हो सकता है कि डायनासोर के अंडे या डायनासोर के अवशेष भी मिल जाएं। अब सवाल यह है कि इस खुदाई से देश को क्या लाभ या हानि हो रही है। असल मकसद तो यह नहीं होना चाहिए कि किसी पुराने मंदिर को ढूंढना है, बल्कि उनका असली उद्देश्य अपनी पहचान बनाना है।”,उन्होंने कहा, “जिन्होंने रसूल ए आजम की शान में गुस्ताखी की है, उनका मकसद भी यही था। सिर्फ गुस्ताखी नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाना। यह सब जो लोग कर रहे हैं, वे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को इन लोगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाकर इनका ठिकाना जेल में तय करना चाहिए, क्योंकि अगर इन्हें आजाद छोड़ दिया गया तो ये इसी तरह का माहौल बनाते रहेंगे।”,इसके बाद उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग का आरोप लगाए हुए कहा, “हिंदुस्तान में सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ एक तरह से जंग का ऐलान कर दिया है। सरकार के दबाव में जो अदालतें ऐसे फैसले दे रही हैं, जैसे खोजने का फैसला या सर्वे का फैसला हो रहा है, ये सभी सरकार के दबाव में किए जा रहे हैं। अगर अदालतें इस तरह के फैसले देती हैं तो यह एक बहुत गंभीर बात है, क्योंकि यदि भारत में न्याय व्यवस्था से जनता का विश्वास उठ जाता है, तो इसे जंगलराज की स्थिति कहा जा सकता है। इसलिए, मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि वह इस पर संज्ञान लें और जो भी ऐसे फैसले निचली अदालतों से हो रहे हैं, उन पर तुरंत रोक लगाई जाए।”,He said, “The motive of those who insulted Rasool-e-Azam was also the same. Not just insult, but to make their own identity. The people who are doing all this are harming the country. Strict action should be taken against such people. The government should conduct a search operation against these people and fix their location in jail, because if they are left free, they will keep creating such an environment.” After this, he accused the government of declaring war against Muslims and said, “The government in India has declared a war against Muslims. The courts are giving such decisions under the pressure of the government, like the decision to search or the decision to survey, all these are being done under the pressure of the government. If the courts give such decisions, then it is a very serious matter, because if the public loses faith in the judicial system in India, then it can be called a situation of jungle raj. Therefore, I appeal to the Supreme Court to take cognizance of this and whatever such decisions are being given by the lower courts, They should be stopped immediately.”

Related Articles

Back to top button