गाजीपुर:हत्यारे साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ghazipur: Police arrested the murderer's accomplice

गाजीपुर। हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए कोतवाली सदर पुलिस ने अभियुक्त को आलाकत्ल लोहे की हथौड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द का शव फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी के एक घर से फंदे पर लटकता मिला था। आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने आखिरकार घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त करन कुमार बिन्द पुत्र स्व. धर्मदेव बिन्द निवासी ग्राम बरहनियां (मिश्रवलिया) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गुरुवार को गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त करन कुमार बिन्द ने बताया कि मैं सटरिंग का काम करता हूं‌। मैं साथ में ही काम करने वाले अपने ही ग्राम सभा के पचंवटिया के रहने वाले लड़के विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द की दिनांक 28.11.2024 को दोपहर में फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी के श्यामदेव बिन्द के डेरे में उसके सिर में हथौड़ी मार कर हत्या करने के बाद, बगल में रखी चारपाई से रस्सी काटकर उसी रस्सी के फंदे से छत के छल्ले में बांध कर विशाल बिन्द को लटका दिया था। उसके बाद मैं वहां से चल गया और बाद में आकर लोगों को विशाल बिन्द की फाँसी लगाकर कर आत्म हत्या करने की सूचना दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सपोर्ट कर दिया‌। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।Ghazipur. Successfully uncovering the murder incident, Kotwali Sadar police arrested the accused with the murder weapon, an iron hammer. Let us tell you that the body of Vishal Bind, son of Jitendra Bind, was found hanging from a noose in a house in Phulanpur Kali Nagar Colony. After taking necessary action, the police sent the body for post-mortem. The police engaged in the investigation of the incident finally disclosed the incident and arrested the accused Karan Kumar Bind, son of late Dharmdev Bind, resident of village Barhaniyaan (Mishrawalia), Kotwali police station, Ghazipur district, from the eastern end of Ghazipur City Railway Station on Thursday. During interrogation, the accused Karan Kumar Bind said that I do shuttering work. On 28.11.2024, in the afternoon, I killed Vishal Bind, son of Jitendra Bind, a resident of Panchwatia of my own Gram Sabha, who worked with me, by hitting a hammer on his head in Shyamdev Bind’s tent in Phulanpur Kali Nagar Colony. After that, I cut the rope from the cot kept nearby and tied the noose of the same rope to the ring of the ceiling and hung Vishal Bind. After that, I left from there and later came back and informed people that Vishal Bind had committed suicide by hanging himself. While taking legal action against the arrested accused, the police supported him in the court. The police team that arrested him included Inspector-in-charge Deen Dayal Pandey along with his men from Kotwali police station of Ghazipur district.

Related Articles

Back to top button