जिन गन्ना किसानों को सेंटर की जगह मिल गेट पर गन्ना तौल कराना है वे तत्काल गन्ना विकास समिति से संपर्क करे:सीसीओ
घोसी।मऊ।किसान सहकारी चीनी मिल घोसी का वर्तमान पराई सत्र जल्द प्रारम्भ होगा।मिल क्षेत्र में गन्ना तौल के लिए मिल गेट के साथ कुल 15 सेंटर बनाये गएहैं।सेंटरों की पर्ची की तौल गेट पर नहीं होगी।
इस को लेकर मुख्य गन्ना अधिकारी वीपी सिंह ने बताया की 14 सेंटरो की पर्ची की गन्ना की तौल गेट पर नहीं होगी। जो किसान भाई जो सेंटर की जगह मिल के गेट पर तौल कराना चाहते हैं, वे तुरन्त गन्ना विकास समिति नदवा सराय मोड़ घोसी से संपर्क कर पर्ची का मोड बदलवा ले।अन्यथा उनके गन्ना की तौल मिल गेट पर नहीं होगी। साथ ही अवगत कराया की अस्वीकृत प्रजाति के गन्ने की तौल नहीं होगी। किसान भाई अस्वीकृत प्रजाति गन्ना को तौल हेतु गन्ना क्रय केंद्रो पर न लावे। अर्ली पर्ची पर सामान्य एवं अस्वीकृत प्रजाति गन्ने की तौल किसी भी दशा में नहीं होगी।मुख्य गन्ना अधिकारी डा वीपी सिंह ने किसानों को बताया कि अमेठी की पर्ची पर अगेती का ही गन्ना तौला जायेगा, एव जिन किसानों द्वारा अचेत प्रजाति की पर्ची पर सामान्य का गन्ना लाया जायेगा, उनके गन्ने की तौल नहीं की जायेगी एव उनका सम्पूर्ण सट्टा सामान्य में कर दिया जायेगा। अत: समस्त किसानों से अनुरोध किया गया कि वे निर्गत पर्ची के अनुसार ही गन्ना लाये।
जल्दी ही चीनी मिल अपने पराई सत्र का शुभारंभ करने वाली है, जिन किसानों के सट्टा सम्बंधित कोई समस्या हो, वे अपने परिक्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर अविलंब अपना प्रार्थना पत्र गन्ना यथा नाम में सशोधन, भूमि में सशोधन, बेसिक कोटा, पर्चियों का विवरण, मोड परिवर्तन इत्यादि सम्बन्धित समस्त समस्या का निवारण गन्ना विकास समिति, घोसी में देकर करा ले।