आजमगढ़:अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना तहबरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,इंकवारी के समय हांफ्ते रहे थाने के अधिकारी और कापते रहे पुलिस कर्मचारी,जब वापस हुए जैन तब थाना कर्मचारियों मे आया चैन
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में 06 दिस्म्बर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना तहबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने हेतु निर्देश दिया गया।