आजमगढ के थाना दीदारगंज के क्षेत्र शाहपूर (नौहरा)मूलभूत सुविधाओ से वंचित,जल्द -जल्द सभी कार्य पूर्ण कराया जायेगा- कमलकांत राजभर

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
जनपद आजमगढ़ थाना दीदारगंज के आने वाले कार्यक्षेत्र शाहपूर (नौहरा )मे जीवन में पहली बार होने जा रहा है जनपद आजमगढ़ के क्षेत्र शाहपुर के मुस्लिम बस्ती में सरकारी कार्य उक्त कार्य का श्रेय दीदारगंज विधानसभा के विधायक कमला कांत राजभर और शाहपुर के ग्रामप्रधान सुनील कुमार यादव को जाता है क्यूकि इससे पहले किसी विधायक व सांसद व गांव के किसी प्रधान ने शाहपुर मुस्लिम बस्ती में कोई भी मूलभूत कार्य नहीं करवाया गया था उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ दीदारगंज थाना के क्षेत्र में ग्राम शाहपुर मुस्लिम बस्ती में इस वर्ष पूरे गांव के सहमति से एकजुट होकर दीदारगंज विधायक श्री कमलाकांत राजभर जी को संपर्क साधकर अपने गांव में होने वाली मूलभूत सुविधा के लिए समस्याएं लिखित रूप में सादर की थी जैसे कि
शाहपुर गांव में सुलभ शौचालय खड़ंजाकरण स्कूल और इमामबाड़ा की मरम्मत करने के कार्य के लिए कमलाकांत राजभर जी विनंती भी की थी और
विधायक कमलाकांत जी ने पत्रकार सैयद मासूम अली व गाव के सेक्रेटरी से बातचीत करके प्रस्ताव डालने के लिए तैयार हो गए व विधायक
कमलाकांत और गांव के प्रधान सुनील यादव जी के इस फैसले से शाहपुर मुस्लिम बस्ती में खुशी की लहर दौड़ी है यह सब का श्रेय दीदारगंज विधानसभा विधायक कमलाकांत राजभर और ग्राम शाहपुर के प्रधान सुनील यादव जी को जाता है विधायक कमलाकांत जी और सुनील यादव जी ने आश्वासन दिया है की हम जल्द -जल्द प्रस्ताव डालकर हैं , सभी कार्य को 4 से 6 महीने के भीतर करवाएंगे
जिससे ग्रामीणो मे एक विश्वास जाग उठा है।



