फौजी बने सौरभ का विद्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत
Saurabh, who became a soldier, was given a warm welcome on his arrival at the school
रिपोर्ट: चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़:बता दे की क्षेत्र के एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ने वाले होनहार बच्चे का चयन भारतीय सेना आर्मी में होने के बाद जहां विद्यालय परिवार काफी खुश था वही आज ट्रेनिंग पूरी कर अपने घर आए सौरभ यादव पुत्र सुभाष यादव 19 वर्ष निवासी देहुला सरकार का एमपी मेमोरियल विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे इस होनहार बालक के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले रहे। सौरभ यादव नर्सरी से हाई स्कूल तक की शिक्षा एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल 2020 में पूरी की। तत्पश्चात उद्योग विद्यालय कोयलसा से 2022 में इंटरमीडिएट पूरी की। सौरभ यादव दो भाईयो में सबसे छोटे हैं बड़े भाई मनीष यादव तथा बहन श्वेता यादव है । सौरभ यादव की माता का नाम सुनीला देवी गृहड़ी है। सौरभ यादव शुरू से ही काफी मेहनती थे 6 माह की कठिन ट्रेडिंग के उपरांत जब वर्दी में अपने घर पहुंचे तो सबसे पहले उन्हें अपने विद्यालय व गुरुजनों की याद आई। तत्पश्चात आज शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया ।प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि आज मेरे विद्यालय का एक होनहार लड़का देश सेवा में जाकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। शुरू से ही यह बालक काफी मेहनती था और आज देश सेवा में नौकरी हासिल कर पूरे विद्यालय का मान और सम्मान बढ़ाया है। प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के इस होनहार बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं साथ ही साथ सभी बच्चों को इस तरह से अनुशासित रहकर पढ़ाया जाता है कि वह बाहर जाकर हमेशा विद्यालय और अपने गुरुओं का मांन और सम्मान करें। यह बच्चा शुरू से यहीं पर पढ़ा है हम लोगों का यही उद्देश्य रहता है कि यहां पढ़ा हुआ हर बच्चा जो ग्रामीण क्षेत्र से आता है उसे निकालकर उन्हें सही दिशा देकर एक अच्छा स्थान पर पहुंचाने में मदद करें। सौरभ यादव ने बताया कि आज माता-पिता और गुरुजनों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर यह मुकाम हासिल किया हूं जिसमें विद्यालय परिवार का बहुत बड़ा सहयोग है। देश सेवा के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है अपने हौसले को कभी कम न होने दे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इस मौके पर जनार्दन मिश्रा, बजरंगी सिंह ,अखिलेश साहनी, विजय कुमार ,ठाकुर सिंह ,विजय भान, निमेष मौर्य,अभय सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर राजदीप सिंह उपस्थित रहे।