Azamgarh :दुष्कर्म के आरोपों का सहयोग करने वाले आरोपी को सियरहा बाईपास से पुलिस ने किया गिरफ्तार बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
दुष्कर्म के आरोपों का सहयोग करने वाले आरोपी को सियरहा बाईपास से पुलिस ने किया गिरफ्तार बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
बिलरियागंज थाने पर दिनांक 30.10.2024 को वादिनी ने अपनी नाबालिक पुत्री वह रिश्तेदार की नाबालिक पुत्री जो दोनों ब्यूटी पार्लर गई थी आरोप लगाया कि सुजीत कुमार पुत्र संजय सरोज द्वारा उन्हें भगा ले जाया गया l वादिनी के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर मुकदमा संख्या 385 /24 धारा 87, 137 (2) दर्ज कर लिया गया जांच करने के समय पीड़िता के बयान के आधार पर भागने में सहयोग करने वाले आरोपी आकाश निषाद पुत्र झूठी निषाद निवासी मल्लाह टोला मडै या सदर कोतवाली आजमगढ़ वह एक बाल औपचारिक का नाम सामने आने पर धारा 64/ 142 बढ़ा दिया गया l आज दिनांक 7.12.2024 को उप निरीक्षक लव कुश कुमार सोनकर मय हमराह समय करीब 12:50 बजे आरोपी आकाश निषाद पुत्र झूरी को गिरफ्तार कर लिया और चालान माननीय न्यायालय किया गया वही बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है l