भिवंडी,महाराष्ट्र:नम आँखों से प्रकाश मुरलीधर दराडे साहेब भोईवाड़ा भिवंडी को दी गयी विदाई

रिपोर्ट:सरफराज पठान

भिवंडी में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के कारीवाली पुलिस चौकी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम भेंट की गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस में जिम्मेदारियां बढ़ने से घबराने की जरूरत नही है, बल्कि जिम्मेदारियों का डट कर मुक्काबला करने की जरूरत है। साथ ही जनता के बीच रहकर उनके दुःख दर्द को समझे और अपराध पर अंकुश रखे, और उन्होंने कहा है कि, आप लोगों को किसी भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगा विदाई तो दुखदाई होती ही है। इस दौरान समारोह का संचालन, अजय सेठ, नीलम नाईक सेठ, सुरेश घुघे साहेब, ने किया, और मुख्य रूप से नीलम नाईक अजय सेठ, रियाज़ पठान, और सेराज पठान, हुजैफा अंसारी, मास्टर मामा और संजय पाटिल साहेब उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button