Jaloun news अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
रिपोर्ट:रोशन लाल / अमित गुप्ता
कालपी/जालौंन:जानकारी के अनुसार जालौंन जिला के कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुड़ाखास गाँव निवासी लल्लू राम पुत्र कुंजी लाल अज्ञात कारणों के चलते बीती रात छत में लगी कुंडी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । जानकारी होने पर
मृतक के पिता कुंजीलाल ने इस बात की सूचना संबंधित कोतवाली को दे दिया। उन्होंने बताया कि लल्लू राम रोज की तरह भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया था और कमरे को अंदर से बंद कर लिया था कमरे के भीतर जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था। सुबह होने पर जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसंका होने पर उसने खिड़की से जाकर देखा तो उसके पुत्र की लाश छत मे लगी कुंडी से लटक रही थी।उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा उसके बाद पंचनामा बनवाकर चिकित्स कीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर जांच में छूट गई । लल्लू राम की आत्महत्या से जहां परिजनों मे कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।