Azamgarh news:पेड़ से लटका मिला 65 वर्षीय व्यक्ति का शव,पुलिस छानबीन में जुटी
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद (टोटहवा) निवासी तरसूल निषाद का शव उनके घर से लगभग 150 मीटर दूर पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया |मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से लटके एक व्यक्ति को देखा और तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी |सूचना पर आस पास के लोग इकठ्ठा हुए और मृतक की पहचान गांव के ही तरसूल निषाद उम्र 65 वर्ष के रूप में करते हुए उनके परिवार वालों को घटना की जानकरी दी | जानकारी पर पहुंचे परिजन उन्हें लटका देख स्तब्ध रह गए जबकि उनकी पत्नी रजिया का रो रो कर बुरा हाल रहा |घटना की जानकारी गांव वालों ने लगभग 10:00बजे स्थानीय थाने को दी |जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा मय पुलिस बल मौके पहुंचे और शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |घटना के बारे में ज़ब थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक स्तर पुलिस जाँच और साक्ष्य संकलन कर रही हैं तथा साथ ही साथ शव को परीक्षण के लिए जिले पर भेज दिया हैं और शव का परीक्षण रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ कहा जासकता है।उन्होंने बताया कि यदि रिपोर्ट और पुलिस जाँच में किसी की संलिप्तता पायी जाती हैं तो उसपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी |