इंजन के पट्टे में फंसने से महिला की मौत
Rajkumari Devi, 40, wife of Ramjit Prajapati, resident of Muhammadpur Fety village of Bardah police station area, died on Thursday morning after being hit by an engine belt.
बरदह से रिंकू चौहान की रिपोर्ट
बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी गांव निवासी राजकुमारी देवी 40 वर्ष पत्नी रामजीत प्रजापति की बृहस्पतिवार की सुबह इंजन के पट्टे मे फ़सने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी गांव निवासी राजकुमारी प्रजापति उम्र 40 वर्ष पत्नी रामजीत प्रजापति बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे अपने लड़की के साथ खेत में सीचाई डीजल इंजन चला कर कर रही थी उसी समय इंजन मे से पानी की पाइप निकल गई उसी पाइप को राजकुमारी देवी लगा रही थी की उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह इंजन के पट्टे के चपेट मे आ गई और बुरी तरीके से फस गई जब तक उसकी बच्ची इंजन को बंद करती महिला की मौत हो चुकी थी।मृतका के पति रामजीत दिल्ली में रहते है मृतका चार पुत्री व दो की माँ थी। सूचना पर पहुंची पुलिस परिवार द्वारा पीएम न कराने की बात कहने पर परिवार को शव सौंप दिया।