पटना: परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को डीएम ने जड़ा थप्पड़
Patna: BPSC candidates protesting outside the examination center slapped by DM
पटना,: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने हंगामा कर रहे एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया.बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. जब अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उस छात्र को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए.गौरतलब है कि अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्नपत्र देर से दिया गया. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर आये। उन्होंने प्रश्नपत्र भी फाड़ दिया.बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा राजधानी पटना के 60 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी।बिहार के कैमूर जिले की निवासी बरसीदा राशिद ने आईएएनएस को बताया कि पेपर बहुत अच्छा था और इतिहास अनुभाग विशेष रूप से सहायक था। बीपीएससी की तैयारी बहुत अच्छी थी. एक अन्य छात्र अनुराग केसरी ने कहा कि यह मेरा दूसरा प्रयास था. पेपर में करंट अफेयर्स के प्रश्न अच्छे थे। यदि कोई दो महीने भी अच्छी तैयारी करे तो अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। बीपीएससी की तैयारी तो ठीक थी, लेकिन आंतरिक व्यवस्था के बारे में आयोग को पता है.