समस्त थानों पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस 

कुल प्राप्त 88 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 10 का किया गया मौके पर निस्तारण 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जनपद के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम विशाल सिंह व एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह भदोही तथा एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने कोइरौना थाना में रहकर फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। वहीं समस्त सीओ ने सर्किल के थानों में तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर प्रशासनिक टीम के जनता की समस्याओं को सुनकर राजस्वकर्मियों की उपस्थिति में निस्तारण कराया।

इस दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-88 (राजस्व विभाग से संबंधित 83 व पुलिस-5) प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी 5 सहित 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े। वहीं प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सकें। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करें। दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण किया जाए। साथ ही उसकी रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बनाकर उनके हस्ताक्षर कराए जाएं।

Related Articles

Back to top button