सड़क , दुर्घटना में घायल छोटेलाल राजभर की हुई की इलाज के दौरान मौत। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। बरहज थाना

क्षेत्र एक व्यक्ति अपने घर से अपने दो साथियों के साथ खाना बनाने के लिए लार बाजार जा रहे थे अभी ये लोग कान्हा गौशाला के समीप ही पहुंचे थे की सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही तीनों लोग घायल हो गए आनन-फानन में , परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पर स्थिति गंभीर देखते हुए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया । जहां पर चिकित्सकों ने जयनगर के रहने वाले छोटेलाल प्रजापति 65 पुत्र सरजू मृत्यु घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया छोटेलाल की चार बेटी प्रियंका, रेखा , कौशल्या खुशी और एक बेटा रोहित है जिसमें छोटेलाल प्रियंका और रेखा की शादी कर दी है रोहित और खुशी कौशल्या की शादी नहीं हुई है छोटे लाल की पत्नी, चिंता देवी व बेटा रोहित बेटी खुशी का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button