आजमगढ़:उप डाकघर मुहम्मदपुर का चोरों ने ताला तोड़ा, मकान मालिक के जागने पर भागे चोर

Thieves broke the lock of the sub post office Muhammadpur, the thief escaped outside the house owner's wake

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उप डाकघर मुहम्मदपुर का ताला रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया, तथा अन्य ताला तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक जगा तो और शोर मचाने लगा शोर सुनकर चोर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उप डाकघर मुहम्मदपुर का रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, उसके बाद डाक घर के अंदर कमरे में चोरों द्वारा तारा तोड़कर घुस गए और अंदर रखें तिजोरी का ताला तोड़ दिया गया एक और अन्य ताला जब चोरो द्वारा तोड़ा ज़ा रहा था उसी समय रात्रि लगभग 2.30 बजे मकान मालिक की नींद खुल गई। और वह चोर चोर चिल्लाने लगा , जब तक शोर सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक चोर फरार हो गए डायल 112 पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर दो ताला चैनल पर लगवाई । उप डाक घर प्रभारी मुहम्मदपुर कमलेश कुमार ने सुबह डाकघर पहुँचकर डाकघर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी सामान सुरक्षित पाए गए। उप डाकघर प्रभारी कमलेश कुमार ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। तथा गंभीरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी ।

Related Articles

Back to top button