उप डाकघर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा,मकान मालिक के जागने पर भागे चोर

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाज़ार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के  उप डाकघर मुहम्मदपुर का बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरे ,व तिजोरी का ताला तोड़ दिए , एक अन्य ताला तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक जग गया और शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उप डाकघर मुहम्मदपुर का रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद चोरों द्वारा तिजोरी का दो ताला तोड़ दिया गया तीसरा ताला जब चोरो द्वारा तोड़ा ज़ा रहा था उसी समय मकान मालिक की नींद खुल गई और वह चोर चोर चिल्लाने लगा  शोर सुनकर अन्य लोग जागते तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। इस संबंध में उप डाकघर मुहम्मदपुर प्रभारी कमलेश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी।

Related Articles

Back to top button