बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सभी केंद्रों पर दोबारा होगी : अभ्यर्थी
BPSC Prelims Exam will be repeated at all centers : Candidates
पटना,। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर आये.अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाये. दरअसल, 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पटना के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. बापू परीक्षा परिषद केंद्र पर पेपर मिलने में देरी के कारण परीक्षा बाधित हुई, जिसके कारण यहां परीक्षा रद्द कर दी गई. बिहार भर के अभ्यर्थी अब सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शन में शामिल नेहा सिंह ने कहा कि हम सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र ही नहीं बल्कि सभी केंद्रों पर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. साथ दी दोबारा से परीक्षा कर्ज की मांग कर रहे हैं। मैंने अपने हाथ में महात्मा गांधी का पोस्टर लिया है ताकि लोगों को यह संदेश दे सकूं कि गुनगुनाना ही सत्याग्रह है. महात्मा गांधी ने बिहार के चंपारण से सत्याग्रह की शुरुआत की थी. हम छात्रों ने पटना की धरती से शिक्षा सत्याग्रह की मांग की है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। हम शिक्षा का सत्याग्रह जारी रहेगा। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी मांगों पर ध्यान देंगे और हमारी आवाज आयोग तक पहुंचेगी.राजीव कुमार ने कहा है कि हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि परीक्षा सभी केंद्रों पर होनी चाहिए, न कि बापू परीक्षा केंद्र पर. बताया जा रहा है कि परीक्षा दोबारा बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. हमारा कहना है कि अगर परीक्षा केवल बापू परीक्षा केंद्र पर होगी तो बाकी परीक्षा वहां देने वाले बच्चों को मिलेगी, क्योंकि उन्हें परीक्षा का पैटर्न पता होगा. यह हमारे साथ गलत होगा. बताया जा रहा है कि दो कटऑफ जारी की जाएंगी. लेकिन सवाल ये है कि एक परीक्षा की दो कटऑफ कैसे जारी होंगी. एक सामान्य जांच होनी चाहिए. अगर परीक्षा दोबारा नहीं होती है, तो हम अपने मनों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे। आयोग के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा जाएगा।विक्की कुमार ने कहा कि हम आयोग से मांग करते हैं कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जाये.