आजमगढ़:सर्प दंश से युवक की मौत

गंभीरपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगाँवा गांव निवासी आकाश चौहान 22 वर्ष पुत्र देवव्रत चौहान की सर्प दंश से बुधवार की देर रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगाँवा गांव निवासी आकाश चौहान 22 वर्ष पुत्र देवव्रत चौहान बुधवार को घर से कुछ दुरी पर खेत मे गेहूं की सिचाई कर रहा था की दोपहर मे उसे जहरीले सर्प ने काट लिया। परिवार के लोग उसे आनन फानन मे इलाज के लिए सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल लें गए जहाँ डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लें गए वहां से भी डॉक्टर ने रेफर कर दिया उसके बाद परिजन उसे लेकर गाजीपुर लेकर गए जहाँ देर रात्रि उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुरे परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाई मे सबसे बड़ा था।

Related Articles

Back to top button