Azamgarh news:सड़क के किनारे खड़ी ब्रेजा को पिकअप ने पीछे से ठोका

रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा
(बिंद्राबाज़ार)आजमगढ़:जानकारी के मुताबिक सुबह में आज़मगढ़ वाराणसी मुख्य हाईवे पर थाना गंभीरपुर के इच्छा बाबा की मजार के पास हरिराम यादव पुत्र ,,,,, निवासी किसुन पुर काशीनाथ थाना गंभीरपुर अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े खड़ी करके खड़े थे तभी पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ब्रेजा के परखच्चे उड़ गए अच्छा हुआ कि गाड़ी चालक उस वक्त गाड़ी में नहीं थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस वक्त पिकअप का ड्राइवर नींद में था और लापरवाही पूर्वक चला रहा था इस घटना से क्षेत्र के तमाम लोग वहां एकत्र हो गए और पिकअप को पकड़ लिया।
ज्ञात हुआ की पिक अप जनपद सोनभद्र की है

Related Articles

Back to top button