आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक स्वरों को कुचला, दो राजगीर की मौत

आजमगढ़ : सिधारी के हलुआडीह गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक 200 मीटर तक घिसटती रही। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मेंहनगर-छतवारा मार्ग को जाम कर दिया. सीओ सिटी गौरव शर्मा और सिधारी एसपी वीरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया। इस बीच करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। सिधारी के शहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश राजभर (40) राजगीर में काम करते थे। रविवार की शाम तीन बजे वह गांव के ही ओमप्रकाश राजभर (25) के साथ बाइक से अतरौलिया क्षेत्र में जा रहा था। रामनरेश घर से दो किमी दूर हलुआडीह गांव के पास पहुंचे थे, तभी मचा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। वहीं उनकी बाइक ट्रक में फंसकर करीब 200 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। घटना देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग सड़क पर उतर आये. मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर  जाम हो गया। सूचना पाकर सीओ सिटी गौरव शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया। एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद सड़क पर गाड़ियों का शोर भी शुरू हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनरेश तीन बेटियों और दो बेटों के पिता थे। वहीं, ओमप्रकाश दो भाइयों में सबसे छोटा था।

Related Articles

Back to top button