Azamgarh news:सड़क पार करते समय युवक घायल, उपचार के दौरान मौत।
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद के पास गुरुवार की रात को रोड पार करते समय एक युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,रानी की सराय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद गांव निवासी राम अवध विश्वकर्मा का पुत्र बेचन विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष जो आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित घर के पास सड़क को पार कर रहा है वही अज्ञात वाहन धक्का मार कर चली गई रात के अंधेरे में जब तक लोगों को जानकारी होती है वाहन चालक वाहन लेकर के फरार हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले गये जहां उसका उपचार मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और एक पुत्री थी। वही पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक 5 साल पूर्व विदेश में रहता था।