घोसी नगर के स्टेशन रोड स्थित घरों में चेकिंग करते बिजली कर्मचारी।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

मऊ घोसी:सहायक अभियंताविद्युत घोसी बलबीर यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग टीम ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग कर 210 बिजली मीटरों की भौतिक जांच कर मीटररीडरों के कार्यों की जांच किया।
अधिशासी अभियंता तृतीयघोसी के निर्देश पर एसडीओ बलबीरयादव के साथ अवर अभियंता सुधीरकुमार के साथ बिजली विभाग टीम ने नगर के स्टेशनरोड,मधुबनमोड़,बसस्टेशन,कस्बाघोसी आदि स्थानों पर पहुंच कर घरों में लगे मीटरों की रीडिंग,घरों के बिजली लोड आदि का सत्यापन किया।अवर अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 210 घरों के बिजली मीटरों की चेकिंग की गई। एसडीओ बलबीर यादव ने बताया की बिट बिलिंग के तहत यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अबतक दो हजार से अधिक घरों में लगे मीटरों की चेकिंग कर मीटर रीडरों द्वारा पूर्व में ली गई रीडिंग से मेल कराने के साथ घरों के प्रयोग करने वाले बिजली की भी जाच की गई।इस का उद्देश्य लाइन लास को कम करने और ट्रांसफार्मर पर होने वाले लोड को पता करना है।टीम में जेई सुधीर कुमार,तेजबहादुरयादव, प्रवीणशर्मा, ब्रजेशयादव, शफी, कुन्दन, विशाल,अरुण आदि बिजली कर्मचारी रहे।फ़ोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button